LNIPE के 10 वें दीक्षांत समारोह मनसुख मांडविया दो छात्रों देंगे गोल्ड मैडल, छात्रावास का करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर. लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एज्यूकेशन (LNIPE) के 10वें दीक्षांत समारोह में दो छात्रों को गोल्ड मैडल दिया जायेगा। जिसमें बीपीएड श्रुति मुखोपाध्याय और एमपीएड के रितेश नागर को गोल्ड मैडल प्रदान किया जायेगा। इसके कार्यक्रम मुख्य अतिथि केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया मंत्रालय समारोह की अध्यक्षता जबकि दीक्षांत भाषण का वाचन प्रो. अरविंद शुक्ला, कुलपति कृषि विश्वविद्यालय करेंगे। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022-23 के 320 उत्तीण छात्रों को उपाधि प्रदान की जायेगी। यह जानकारी आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रभारी कुलपति इंदु बोहरा ने दी। इस अवसर कोर्डिनेटर कृष्णकांत साहू उपस्थित रहें।
कोर्डिनेटर कृष्णकांत साहू ने बताया केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के द्वारा खेल मंत्रालय के रीसेट प्रोग्राम के सभी प्रतिभागियों का दीक्षांत आरंभ किया जायेगा। देश के ऐसे सेवानिवृत्त खिलाड़ी जो कभी ऑलम्पिक कॉमनवेल्थ एवं एशियन गेम्स सहित खेत्र मंत्रालय से अधिकृत अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। केन्द्रीय मंत्री द्वारा 400 बिस्तर के छात्रावास और संस्थान में नये डिजीटल स्टूडियों का शुभारंभ किया जायेगा।