मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्वालियर में 162 रक्तदान वीरों ने किया रक्तदान

ग्वालियर -मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कार्यालय के रोशनी घर परिसर स्थित श्रम कल्याण केन्द्र में कार्मिकों एवं आमजन हेतु रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी शहर वृत्त ग्वालियर के महाप्रबंधक इंजी. नितिन मांगलिक के निर्देशन में उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर पदस्थ हिमांशु वासुदेव एवं टीम द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंक में जमा करने की कार्यवाही की गई। रक्तदान शिविर में कार्मिकों एवं आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत होने तक 162 रक्तदान वीरों ने रक्तदान किया जिसे समस्त आयोजन करता एवं ब्लड बैंक की टीम द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम में विद्युत वितरण कंपनी की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ ग्वालियर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक इन्जी. राजीव कुमार गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर शहर के महाप्रबंधक इंजी. नितिन मांगलिक, ग्वालियर ग्रामीण के महाप्रबंधक इंजी.दिनेश सुखीजा, क्षेत्रीय भंडार के महाप्रबंधक इंजी. विनोद कटारे एवं ग्वालियर जिले के सभी उपमहाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में शहर के जाने माने जनसेवक तनु चौहान की टीम द्वारा अथक प्रयास किए गए एवं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अद्वितीय योगदान प्रदान किया। रक्तदान हेतु क्षेत्रीय कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों से लगातार कार्मिकों का आवागमन जारी रहा। रक्तदान शिविर में 21 साल से लेकर 60 वर्ष तक के कार्मिकों एवं आमजन ने रक्तदान किया । सभी रक्तदान वीरों को ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसके विनिमय में रक्तदान करता ब्लड बैंक से आवश्यकता होने पर 1 यूनिट ब्लड निःशुल्क प्राप्त कर सकता है।रक्तदान महादान है क्यूंकि इससे न केवल रक्त मिलने वाले व्यक्ति की जान बचती है अपितु रक्तदान करने वाले व्यक्ति का रक्तचाप भी सुचारू रहता है तथा हृदयघात की संभावना भी कम हो जाती है। साथ ही ग्वालियर शहर, मुरैना दतिया एवं ग्वालियर के समीप स्थानों के विद्युत कार्मिकों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा रक्तदान कर समाज को मदद एवं सेवा करने का तथा निरोगी बनाने का संदेश दिया। अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री वासुदेव ने अपनी टीम अपने अधिकारियों एवं समस्त आयोजन करता तथा रक्तदान वीरों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।