आरटीओ, नई कंपनी आने तक डीएल और आरसी के प्रिंट मिलेंगे
भोपाल. स्मार्ट चिप कंपनी ने मंगलवार को प्रदेशभर के आरटीओ में काम करना बंद कर दिया। ऐसे में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनना बंद हो गए। सूत्रों की मानें तो परिवहन विभाग राजस्थान मॉडल को यहां लागू करने की तैयारी में है। राजस्थान में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड का पीडीएफ संबंधित को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है। आवेदक पीडीएफ डाउनलोड करके कार्ड का प्रिंट निकाल सकता है। मप्र में अभी सिर्फ लर्निंग लाइसेंस का पीडीएफ ही उपलब्ध कराया जाता है। परमानेंट लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंट कर उपलब्ध कराए जाते हैं।
अस्थायी ही होगी नई व्यवस्था
बताया गया है कि विभाग ने नई कंपनी नियुक्त करने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द टेंडर जारी करने की तैयारी है। ऐसे में जब तक नई कंपनी काम नहीं संभाल लेती, सिर्फ उतने समय के लिए पीडीएफ उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।