ग्वालियर में डेंगू का कहर, बच्चे सबसे ज्यादा शिकार

ग्वालियर. शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है। रविवार को डेंगू के 23 नए केस मिले है। वहीं 14 केस दूसरे जिलों के है। 258 सैंपल की जां में यह मरीज पॉजिटिव निकले। अब कुल केसों का आंकडा 749 पहुंच गया है। नए केसों में भी बच्चों की संख्या ज्यादा है।
302 घरों में लार्वा मिला जिसे नष्ट कराया गया
जनवरी से अब तक 10 हजार 581 सैंपल की जांच हो चुकी है। रविवार को विभिन्न टीमों द्वारा 2 हजार 14 घरों का सर्वे किया गया जिनमें 302 घरों में लार्वा मिला जिसे नष्ट कराया गया। जनवरी से अभी तक 4 लाख 44 हजार 93 घरों का सर्वे टीमों द्वारा किया जा चुका है। जिनमें 15 हजार 418 घरों में लार्वा मिला। डेंगू नियंत्रण में लगी टीमों से लगातार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कॉल कर फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की मानीटरिंग की जा रही है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
बचाव के लिए यह करें
जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनोद दोनेरिया ने बताया की डेंगू का मच्छर हमारे घर और आसपास बर्तन, टायर, कूलर, टंकी, गमले छत एवं कबाड़ में भरे पानी में पनपता है। ऐसे पानी में मच्छर अंडे देते है जिनसे 7 से 12 दिन के भीतर मच्छरों की उत्पत्ति हो जाती है। इसलिए अपने घर और आसपास पानी जमा नहीं होने दें। सात दिन के भीतर पानी खाली करें जिससे डेंगू बीमारी को रोका जा सके। मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी आस्तीन के कपडे पहने। बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें।