इस सीजन ग्वालियर में डेंगू से दूसरी मौत
ग्वालियर. लगातार पांव पसार रहे डेंगू से बुधवार को इस सीजन की दूसरी मौत हो गई। सिरोल निवासी 5 वर्षीय छात्रपाल सिंह सेंगर को तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में डेंगू डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद वह एक नर्सिंग होम मे भर्ती थे जहां बुधवार को छत्रपाल ने दम तोड दिया है। इस सीजन में पहली मौत पांच दिन पहले 21 सितंबर को हरिशंकरपुरम में विवेक यादव की हुई थी। अभी तक 600 के लगभग डेंगू पॉजिटिव केस आ चुके है। बुधवार को 318 मरीजों में से 54 को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। जिनमें से 37 ग्वालियर शहर व 17 अन्य शहरों के है। लगातार बढते डेंगू केस के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
ग्वालियर में लगातार बारिश के बाद अब डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। ग्वालियर में हर दिन के साथ डेंगू मरीजों की संख्या बढती जा रही है। बुधवार को डेंगू से ग्वालियर में दूसरी मौत भी रिकॉर्ड हुई है। शहर के पॉश इलाका सिरोल में रहने वाले छत्रपाल सिंह सेंगर की बिडला हॉस्पिटल में मौत हो गई। उनको सात दिन से फीवर आ रहा था। तीन दिन पहले उन्होंने एक निजी क्लीनिक पर चेकअप कराया था और डेंगू के लिए टेस्ट कराया था। तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में उनको डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। छत्रपाल सिंह की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिस पर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिरोल में मृतक के घर के आसपास घर-घर जाकर जांच की मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया है।