ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार, फैडरल बैंक के डिप्टी मैनेजर हैं मास्टर माइंड

ग्वालियर. क्राइम ब्रांच को एक बड़ी कामयाबी मिली है। ऑनलाइन व टेलीग्राम एपप र जॉब टास्क का ऑफर देकर लोगों से ठगी करनेवाली गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक फेडरल बैंक का डिप्टी मैनेजर भी शामिल है। सभी का काम ठगी करने वालों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था।
बैंक अकाउंट किराये पर देते थे और ठगी की रकम आने पर उसे कमीशन काटकर ठगों को ट्रांसफर कर देते थे। हाल ही में एक युवक से 9.45 लाख रूपये की ठगी में इन लोगांे के अकाउंट में नगद आया था और निकाला गया था, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 3 सिमकार्ड व 9 मोबाइल फोन तथा स्विफ्ट कार बरामद की है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है।
क्या है मामला
आवेदक बलविन्दर सिंह गिल निवासी सिटी सेन्टर ग्वालियर ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उसने बताया था कि उसके साथ टेलीग्राम पर जॉब टॉस्क का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप में एड करके 9.45 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। आवेदक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने क्राइम ब्रांच काे जांच के लिए लगाया था। विवेचना में पाया गया कि अधिकतर राशि ग्वालियर के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित हुई है व कुछ राशि ग्वालियर से ही निकाली गई है। पुलिस टीम को तकनीकी सहायता के आधार पर पता लगा कि जिस बैंक खाते में फ्रॉड की राशि स्थानांतरित हुई है वह खाता सोहेल खान पुत्र कल्लू खान निवासी मेवाती मोहल्ला ग्वालियर का है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त खाता धारक को हिरासत में लेकर उसकी निशादेही पर उसके अन्य साथियों को हिरासत में लिया गया।
बैंक अकाउंट उपलब्ध मुहैया कराते थे
पकड़े गये सोहेल खान से पूछताछ के बाद पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी प्रयल अष्ठाना पुत्र प्रदीप अष्ठाना द्वारा अपने साथी इमरान खान, आकाश कोहली, वीरसिंह कौरव व साथ में फैडरल बैंक के डिप्टी मैनेजर ऋतिक सनोटिया के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी के लिये लोगों के बैंक खाते खोलकर सायबर फ्रॉड के लिये उपलब्ध करना बताया है।