जीतू ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई, जीतू बोले यह मुद्दा प्रदेश स्तर पर उठाया जायेगा
ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय में पिछले दिनों एनएसयूआई के छात्र नेताओं द्वारा की जा रही भूख हड़ताल को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवा दी। एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना है जेयू में नियम विरूद्ध चल रहे निजी कॉलेजों में जाकर वीडियो बनायेंगे। जीतू ने भी कहा है कि प्रदेश स्तर पर उठायेंगे यह मुद्दा। शिक्षा माफिया के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी।
जीवाजी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई की कार्यकता और छात्र तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। भूखे बैठे छात्रों की हालत बिगड़ने लगी है, लेकिन उसी परिसर में रोजाना बैठने वाले कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी मिलने तक नहीं पहुंचे हैं। यह स्थिति तब है जब चार छात्रों की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। शाम को युवराज पवैया की हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया। वहीं रात 11:30 बजे कृष्णा भारद्वाज, शेंकी राणा और अंकित तोमर को अस्पताल पहुंचा दिया गया। इनका कहना था कि वह ठीक हैं फिर भी उन्हें जबरन अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहीं रात को भारी संख्या में पुलिस बल यूनिवर्सिटी परिसर में पहुंच गया। पुलिस को देखकर छात्रों को आशंका हुई कि उन्हें जबरन उठाया जाएगा तो उन्होंने कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित अन्य को सूचना दे दी। इसके बाद यह लोग भी धरना स्थल पर पहुंच गए। एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र जेयू द्वारा प्राइवेट कॉलेजों को संबद्धता दिए जाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर ने सोमवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
हड़ताल शुरू होने के बाद से ऑफिस नहीं पहुंचे कुलगुरु
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भूख हड़ताल शुरू की थी। उस दिन कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी भोपाल मीटिंग में शामिल होने के लिए गए थे। मंगलवार को भी उनके भोपाल में होने की सूचना मिली थी। बुधवार को वह ऑफिस नहीं पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस दौरान सारे काम बंगले के ऑफिस से ही निपटाए।