अनीता गुप्ता हत्याकांड में 25 हजार का इनामी बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा, बांये पैर में लगी गोली, एसपी ने क्राइम ब्रांच को दी शाबाशी

ग्वालियर. अनीता गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मयंक भदौरिया उर्फ मंकू से क्राइम ब्रांच का आमना सामना हो गया है। बुधवार-गुरूवार की दरमियानी लगभग रात 3 बजे मयंक भदौरिया ने क्राइम ब्रांच की टीम पर फायर किया तो क्राइम ब्रांच की टीम ने जवाबी फायर किया तो मयंक भदौरिया के बांई टांग में गोली लगी मो मयंक भदौरिया गिरते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। यह शॉर्ट एनकाउंटर शंकरपुर के ईट भट्टों के पास की है। सुबह 7 बजे एसपी धर्मवीर सिंह ने जयोग्य चिकित्सालय में भर्ती मयंक भदौरिया से पूछताछ की और क्राइम ब्रांच की टीम को लीड कर रहे एसआई राजीव सोलंकी को बधाई दी। घटनास्थल पर एएसपी शियाज केएम, सीएसपी नागेन्द्र सिकरबार की अगुआई में एसआई राजीव सोलंकी, हैड कांस्टेबल अजय शर्मा, जितेन्द्र तिवारी, सतेन्द्र कुशवाह, आरक्षक अरूण पवैया, रामवीर सगर, बिजेन्द्र चौहान आदि ने कार्यवाही को अंजाम दिया।


बदमाशों में पुलिस का खौंफ जरूरी
जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचे एसपी धर्मवीर सिंह ने क्राइम ब्रांच की टीम को 25 हजार रूपये इनामी बदमाश को दबोचने पर एसआई राजीव सोलंकी समेत टीम को बधाई देते हुए कहा कि बदमाशों ने आम जनता की जीना दुभर कर रखा है। इनमें पुलिस का खौंफ जरूरी है। पूरी टीम को पुरूस्कृत किया जायेगा।
घटनास्थल टीम ने दबोचा था इनामी बदमाश को
क््राइम ब्रांच द्वारा किये शंकरपुर के ईट भट्टों के पास शॉर्ट एनकाउंटर में एएसपी शियाज केएम, सीएसपी नागेन्द्र सिकरबार यह क्राइम ब्रांच की टीम को लीड कर रहे थे। जब 25 इनामी बदमाश की तरफ से कोई हलचल नहीं हुई तो उसे घटनास्थल पर दबोच लिया और जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करा दिया।