जीवाजी विश्वविद्यालय में खड़ा हो रहा 7 मंजिला अध्ययन केंद्र, स्टडी सेंटर 24 घंटे खुला रहेगा
जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। जेयू में निर्माणाधीन स्टडी सेंटर (अध्ययन केंद्र) जून 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह स्टडी सेंटर 24 घंटे खुला रहेगा। इसमें आने व जाने वाले विद्यार्थियों के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है। इसमें 1500 विद्यार्थी एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकते है। स्टडी सेंटर का भवन सात मंजिला और वातानुकलित रहेगा। इसमें जेय की 22 अध्ययनशालाओं में पढ़ने वाले करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर पठन सामग्री उपलब्ध होगी।
राज्य शासन ने स्टडी सेंटर के लिए 10 करोड़ रुपये दिए हैं। इस स्टडी सेंटर के निर्माण की जिम्मेदारी पीआइयू को दी गई है। यह भवन चार मई 2020 को बनकर तैयार होना था, लेकिन ड्राइंग में संसोधन होने के कारण काम देर से शुरू हो सका। वर्तमान में इस सेंटर का अधिकतर हिस्सा बनकर तैयार हो गया है और फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। जून तक यह पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा और उसके बाद विद्यार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह परीक्षा भवन के पास बनाया जा रहा है। परीक्षा भवन में जो विद्यार्थी पेपर देने आ रहे हैं, वे स्टडी सेंटर में बैठकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।