कुख्यात बदमाश नेहरू बाल्मीक का 3 मंजिला मकान धराशायी, बदमाश पर 51 आपराधिक मामले दर्ज

ग्वालियर. इस इलाके में दहशत का माहौल था जब नामी बदमाश का मकान ढहाया जा रहा था। यह कार्यवाही की जा रही थी आसपास इलाके में इस गुण्डे की दहशत बाहर आये। इस कार्यवाही को मौके पर एसडीएम अनिल बनवारिया की देखरेख में कार्यवाही की जा रही थी। तीन मंजिला मकान को ढहाने की कार्यवाही 2 जेसीबी मशीन जुटी हुई थी, गुण्डे के परिवारजन एसडीएम के आगे गिड़गिड़ा रहे थे हमें सिर छिपाने के लिये एक कमरा छोड़ दीजिये।

उनका कहना था जब आपके परिवार का गुण्ड़ा जब लोगों के घर बरबाद करता था तब नहीं सोचा। यह नजारा था गेड़ेवाली सड़क स्थित धोबीघाट पर कुख्यात गुण्ड़ा नेहरू बाल्मीक मकान ढहाते समय का। मोहल्ले की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने नाम न बताने की शर्ता पर इसकी बहुत दहशत है अभी लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे।

51 अपराधिक मामले दर्ज हैं

आपको बता दें कि नेहरू बाल्मीक पर ग्वालियर जिले के थाना इंदरगंज में 51 अपराध दर्ज है। कुख्यात बदमाश नेहरू बाल्मीक पर अवैध शराब, धमकाने, एक्साइज एक्ट, अवैध शराब के कारोबार के 15 से 20 मामले दर्ज हैं। फिलहाल यह बदमाश केन्द्रीय जेल ग्वालियर में बन्द हैं। मकान को तोड़ने की कार्यवाही के दौरान टीआई इंदरगंज आसिफ बेग मिर्जा अपने पुलिस बल, नगरनिगम का मदालखत दस्ता की टीम के साथ मौके पर मौजूद थे

इन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं

इस पर 495, 302, 307, 323, 249, 506आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट, 307, 336, 337,323, 504, 324, 294, 506, 294 और 336 धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज है। लगभग सभी 51 मामले थाना इंदरगंज में दर्ज है इसमें अधिकतर अवैध शराब के दर्ज है।