सिंधिया समर्थक मंत्रियों के विभाग सबसे ज्यादा भ्रष्ट
लोकायुक्त और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने कोरोना काल 2021 में 341 भ्रष्ट अफसरों के नकाब उतारे। कोई रंगे हाथ धराया तो किसी के घर से अकूत संपत्ति का भांडाफोड किया। इसमें बड़ा खुलासा हुआ कि सबसे ज्यादा भ्रष्ट अफसर राजस्व विभाग के पकड़ाए है। यह विभाग मंत्री गोविदंसिंह राजपूत के पास है। जो सिंधिया के सबसे करीबी नेताओं में हैं। पंजायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के विभाग के अफसर घूसखोरी और काली कमाई में नंबर 2 पर है। ये भी सिंधिया के खेमे से ही आते है और तीसरे नंबर पर नगरीय विकास विभाग का नंबर है, जो कि सीएम शिवराज सिंह के करीबी भूपेंद्र सिंह के पास है।
2021 के दौरान मप्र में भ्रष्टाचार के मामले भी चार साल की तुलना में ज्यादा हुए हैं। लोकायुक्त पुलिस और EOW की रिपोर्ट यही कहती है। लोकायुक्त ने 250 और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 91 केस रजिस्टर्ड किए। 2020 में सिर्फ 118 मामले सामने आए थे। इस हिसाब से यह तीन गुना हो गए हैं।
टॉप 5 में गृह मंत्री की पुलिस शामिल
टॉप 5 में चौथे नंबर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का विभाग रहा। वहीं, सबसे ज्यादा करप्शन के मामले में प्रदेश के सातों संभाग में से इंदौर-जबलपुर टॉप पर रहे।