पैरोल पर प्रदेश की जेलों से निकाले गए थे 4690 बंदी, इनमें से 22 फरार, 55 कर चुके हैं अपराध
ग्वालियर. सलाखों के पीछे कोरोना बंदियों के जान के लिए खतरा न बने, इसलिए संक्रमण की पहली लहर के दौरान प्रदेशभर की जेल से 4690 बंदियों को एक मुश्त पैरोल दी गई थी, लेकिन पैरोल की तय समय सीमा पूरी होने के बाद भी 22 बंदी वापस जेल नहीं लौटे हैं। इनमें ग्वालियर के चार बंदी हैं। इसी तरह पैरोल पर बाहर आने के बाद 55 बंदियों ने बाहर अपराध भी अंजाम दिए हैं। जेल मुख्यालय के आकंड़ों के मुताबिक, कोरोना की पहली लहर ने जोर पकड़ा तो जेल में बंदी भी संक्रमण की चपेट में आए थे। इसलिए शासन के आदेश पर इन बंदियों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए एक मुश्त 90 दिन की पैरोल दे दी गई थी।
बाहर आए 47 बंदियों की मौत
पेरोल से वापस नहीं आए बंदियों को तलाशा गया तो पता चला कि, इनमें से 47 बंदियों की कोरोना या किसी अन्य बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, अपराधिक वारदात करने वाले 55 बंदियों को फिर से पकड़कर जेल भेज दिया गया। तब भी 739 बंदी पैरोल खत्म होने के बावजूद जेल से बाहर थे, उन्हें तलाश कर वापस लौटने की हिदायत दी गई तो बंदी वापस जेल लौटे। जेल अधीक्षक गाजीराम मीणा का कहना है कि, पहली लहर में छोड़े गए बंदियों में से 22 अब भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।