ग्वालियर में टीकाकरण में बड़ी गड़बड़ी, बिना टीका लगवाए ही आनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गया
ग्वालियर. टीकाकरण में बड़ी गडबड़ी देखने को मिल रही है, बिना टीका लगवाए ही ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी हो गया। 15 इंद्रमणी नगर के रहने वाले एडीपीओ हरिओम उपाध्याय का कहना है कि उनकी 82 वर्षीय मां गौरीदेवी उपाध्याय ने पहला टीका 21 अप्रैल 2021 को लगवाया था इसके बाद उनकी तबियत खराब रही। इस कारण दूसरा टीका नहीं लगवा सके। रविवार को उनके मोबाइल पर दूसरा टीका सफलतापूर्वक लगाए जाने का मैसेज आया। ऑनलाइन देखा तो उनके दूसरे टीका लगने का प्रमाण पत्र मिला। जबकि उनकी मां ने दूसरा टीका लगवाया ही नहीं है। यह फर्जीवाड़ा है या फिर कुछ और, पर जो भी है ऐसे में तो मेरी मां दूसरा टीका लगवा ही नहीं सकेगी।
इस तरह की पूर्व में भी शिकायतें आती रही हैं। इधर टीकाकरण अधिकारी डा रामकुमार गुप्ता का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा दूसरा टीका लगवाने के लिए हितग्राहियों को कॉल किया जा रहा है। यदि किसी ने फोन पर दूसरा टीका लगाने का बोला होगा तो यह देखा जाता है कि इनके नाम की एंट्री है अथवा नहीं। यदि नहीं तो कर दी जाती है।