Traffic Alert: मथुरा-बरेली हाईवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, आज और कल रहेगा लंबा जाम, जानें वजह
मथुरा और बरेली के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. मथुरा-बरेली हाईवे (Mathura-Bareilly Highway) आज से दो दिन तक बाधित रहगा. दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेल खंड (Mathura-Kasganj Rail Line) पर मरम्मत का काम चल रहा है और मैंडू के पास की मुख्य क्रासिंग संख्या 301ए को दो दिन के लिए बंद रखा गया है. इस कारण इस मार्ग पर अब बड़े वाहनों को सिकंदराराऊ से अलीगढ़ होकर हाथरस आना होगा.
मथुरा-बरेली हाईवे के बीच से गुजरने वाली मैंडू के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 301ए को सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार शाम पांच बजे तक के लिए बंद किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस क्रासिंग से हर रोज दो लाख से अधिक वाहनों का आवागमन होता है. ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाले दो पहिया वाहनों को मैंडू कस्बा से होकर लगभग चार किलोमीटर का चक्कर लेते हुए क्रासिंग संख्या 299 का प्रयोग करना होगा.
वहीं हाथरस जाने वाले बड़े वाहनों के लिए सिकंदराराऊ से अलीगढ़ के लिए डायवर्ट किया जाएगा, जबकि अन्य वाहनों को गांवों से निकलने वाले छोटे रास्तों का प्रयोग करना होगा.
रेलवे के इस मरम्मत कार्य से इस हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. रेल पथ विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार केन ने वाहनों को नियंत्रित किए जाने के लिए आरपीएफ हाथरस सिटी, थानाध्यक्ष हाथरस जंक्शन, थानाध्यक्ष यातायात पुलिस हाथरस के अलावा प्रबंधक ट्रांसपोर्ट यूनियन हाथरस को सूचना दी है.