दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों रूपये का सामान जल कर हुआ राख
नई दिल्ली. राजधानी के लाजपत नगर मार्केट के एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गयी। एक दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी खबर दी और आग पर काबू पाने के लिये फायरब्रिगेड की 30 गाडि़यां घटनास्थल भेजी गयी है। फिलहाल आग पर काबू पा लियागया है और कूलिंग ऑफ प्रोसेस चल रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेन्ट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली हैं।
आग सुबह 10 बजे लगी थी
आग सुबह 10बजकर 20 मिनट पर लगी थी। शुरूआती जांच में आग लगने के पीछे की वजहें शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जिस वक्त आग लगी उस समय शोरूम बन्द था। आसपास की दुकानें भी बन्द पड़ी थी। इसलिये एक बड़ा हादसा टल गयाहै। फायरब्रिगेड के अधिकारी ने बताया दमकल की 30 गाडि़यों को घटनास्थल पर भेजा गया है एक माह के लॉकडाउन के बाद बाजार फिर से खुलने के बाद यह पहली घटना हैं।