भोपाल में पेट्रोल का दाम 100 के पार, जानें अपने जिले का रेट
मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम एक बार फिर 100 रुपए के पार निकल गए हैं. डीजल की कीमत भी बढ़ गई है. एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है.
कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दामों में आग लग गई है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के पार निकल गए. भोपाल में 35 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल के भाव 100.45 रुपए और डीजल 91. 36 रुपए हो गया. वहीं, इंदौर में पेट्रोल की कीमत 100.24 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.11 प्रति लीटर हो गई.
इसी तरह जबलपुर में भी पेट्रोल - डीज़ल के दामों ने इतिहास रच दिया. यहां पहली बार नॉर्मल पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए. जबलपुर में पेट्रोल 100.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.04 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. ग्वालियर में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल में 36 पैसे बढ़ा. यहां पेट्रोल की कीमत 100.32 रुपए प्रतिलीटर और डीजल 92.26 रूपए प्रतिलीटर पहुंच गया.