कोरोना काल के 303 दिन में 300 संक्रमितों की मौत
जिले में कोरोना के चलते एक और मौत हो गई। गोविंदपुरी निवासी 86 वर्षीय गिरवर लाल को 17 जनवरी को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। गिरवर लाल को मिलाकर जिले में कुल 303 दिन में 300 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना का पहला मरीज 24 मार्च को चेतकपुरी निवासी युवक मिला था।
इतना ही नहीं जिले में कोरोना से पहली मौत 10 मई को डबरा के 76 वर्षीय गंगाराम रोहिरा की हुई थी। इसी मोहल्ले में रहने वाले 76 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितयों में 8 मई को मौत हो गई थी। राजेंद्र गुप्ता का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था। राजेंद्र गुप्ता के परिवार में उनकी 106 साल की मां देवा बाई सहित 18 लोग संक्रमित हुए थे। 23 मई को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में देवा बाई की मौत हो गई थी।