कोरोना वैक्सीनेशन 992 काे बुलाया पर 400 ने लगवाया टीका, 23493 में से अभी तक 15772 ही आगे आए, 7721 काे फिर चाहिए माैका
काेराेना संक्रमण से लड़ाई में आगे रहने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में पीछे हैं। मंगलवार को इन्हें पहला टीका लगाने का अंतिम अवसर भी निकल गया, लेकिन जिले में चिह्नित 23493 फ्रंट लाइन वर्कर्स में से अभी तक 15772 ही टीका लगवाने केंद्राें पर पहुंचे। यानी महज 67.13 फीसदी लाेगाें ने जिम्मेदारी निभाई। माॅपअप राउंड और अंतित अवसर के बाद भी टीके से छूटे 7721 कर्मचारियाें काे शायद एक माैका और चाहिए हाेगा।
बाल भवन में 6 बूथ पर लगे टीके, लेकिन कम लोग पहुंचे
मैसेज देर से मिलने से कई फ्रंट लाइन वर्कर्स शनिवार काे टीका लगवाने से वंचित रह गए थे। इनके लिए बाल भवन में विशेष शिविर मंगलवार काे रखा गया। यहां 6 बूथ बनाए गए। सुबह फ्रंट लाइन वर्कर्स में टीका लगवाने के लिए उत्साह था, लेकिन दाेपहर में लाेग कम हाेते गए। शाम तक 992 में से 400 को ही टीका लगा।
आज दूसरा डाेज लगेगा, साेमवार काे छूटने वाले भी लगवा सकेंगे टीका
बुधवार को 2018 हेल्थ वर्कर्स को काेविशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं। 25 जनवरी को जिन हेल्थ वर्कर्स ने पहला टीका लगवाया था, उन्हें दूसरा डाेज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जो लोग सोमवार को जाे हेल्थ वर्कर्स दूसरा डाेज नहीं लगवा सके थे वे भी बुधवार को टीका लगवा सकेंगे।