12 दिन में सीरो सर्वे खत्म 11800 सैंपल लिए, इनमें से 70 फीसदी की जांच हुई
कोरोना वायरस संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए शहर में सीरो सर्वे किया गया है। 19 दिसंबर से सर्वे का काम शुरू किया गया था, जिसमें 66 वार्डों से कुल 11,800 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें से लगभग आठ हजार सैंपल से अधिक (70 प्रतिशत) की जांच गजराराजा मेडिकल काॅलेज की वाॅयरोलाॅजिकल लैब में की जा चुकी हैं।
प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर डाॅ. वैभव मिश्रा ने बताया कि शेष सैंपलों की जांच जल्द ही पूरी कर रिपोर्ट दिल्ली स्थित एनसीडीसी (नेशनल सेंटर फाॅर डिसीज कंट्रोल) भेजी जाएगी। यहां रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा। ग्वालियर के साथ ही जबलपुर की जांच रिपोर्ट भी दिल्ली भेजी जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट की जानकारी प्रदेश से साझा की जाएगी।