ग्वालियर से 12 जिलों में भेजी जाएगी वैक्सीन, सबसे पहले 11594 स्वास्थ्य कर्मियों लगेगी वैक्सीन
ग्वालियर. कोविड वैक्सीन की ट्रायल के तीसरे और अंतिम चरण के बीच प्रदेश शासन वैक्सीन के वितरण की रूपरेखा तैयार कर रहा है। सबसे पहले वैक्सीन को प्रदेश के चारों स्टेट सेंटर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर में भेजा जाएगा। सटेट सेंटर से आसपास के जिलों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। ग्वालियर स्टेट सेंटर से ग्वालियर के साथ भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी ही नहीं सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ जिले में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।
11594 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी
वैक्सीन को -2 से -8 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रखना है। इसको ध्यान में रखते हुएइंसुलेटिड वैन में वैक्सीन भेजी जाएगी। वहीं शहर में कुल 11594 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए कुल 2324 वैक्सीनेटर की सूची स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल भेज दी है।