डाटा एंट्री ऑपरेटर और वन विभाग का कर्मचारी निकले संक्रमित; 66 नए संक्रमित मिले

जिले में गुरुवार को 66 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। गांधी नगर निवासी युवक जिला टीबी अधिकारी के यहां डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता है। उसे दो दिन से बुखार आ रहा था जिसके कारण उसने अपनी जांच कराई जांच में उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

हैदरगंज निवासी युवक अपनी माताजी को इलाज के लिए दूसरे शहर ले जाने वाला था। वहां जाने से पहले उन्होंने अपनी जांच कई तो जांच में वह संक्रमित निकला। इसी तरह झांसी रोड निवासी 56 वर्षीय वन विभाग का कर्मचारी और उनकी 17 वर्षीय बेटी भी संक्रमित निकली है। यह कर्मचारी विजयपुर में वन विभाग में पदस्थ है। दर्पण कॉलोनी निवासी छात्रा को स्वाद नहीं आ रहा था। जांच कराई, तो संक्रमित निकली।

वहीं दो बीएसएफ के जवान भी संक्रमित निकले है। सिटी सेंटर निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पहले संक्रमित निकले थे। गुरुवार को जब दोबारा से जांच कराई, तो फिर से संक्रमित निकले। वहीं लाला का बाजर में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।