थाटीपुर व दीनदयाल नगर में जांच कराने गए लोग ज्यादा संक्रमित
दीनदयाल नगर और थाटीपुर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण दर सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए संचालित कुल 25 फीवर क्लीनिकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां संचालित फीवर क्लीनिकों की संक्रमण दर शहर की औसत संक्रमण दर से लगभग तीन गुना ज्यादा है।
थाटीपुर डिस्पेंसरी में संचालित फीवर क्लीनिक का संक्रमण दर 14.99 है, जबकि दीनदयाल नगर का 13.08 है। हालांकि, राहत की बात यह है कि शहर के 16 फीवर क्लीनिकों की संक्रमण दर शहर की औसत संक्रमण से कम है। यहां बता दें कि शहर की औसत संक्रमण दर 4.60 है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग दर ज्यादा, लेकिन संक्रमण दर कम
ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित फीवर क्लीनिकों में बड़ी संख्या में सैंपलिंग की जा रही है। भितरवार की ही बात करें तो यहां 3498 लोगों की जांच की गई, लेकिन संक्रमण की पुष्टि केवल 34 लोगों में हुई। इसी तरह बरई, उटीला में भी एक हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई। लेकिन यहां संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी कम रही।