जलती चिता को बुझाकर पुलिस ने उठाया शव, जानिए क्यों?

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने जलती चिता में से एक शख्स के शव को उतारकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है. यह घटना राजगढ़ के खोयरा मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम की है.

मुक्तिधाम में रोज की तरह चिता जल रही थी और एक शख्स का अंतिम संस्कार हो रहा था. लेकिन अचानक से वहां पुलिस पहुंची और चिता पर पानी डालकर उसे बुझाने लगी. कुछ ही देर में पुलिस ने चिता पर से अधजला शव उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को वापस सौंप दिया गया.

पत्नी की शिकायत पर चिता से उतारा शव

पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसे शक है कि उसके पति की हत्या की गई है और इसलिए बिना पोस्टमार्टम के उसे जलाया जा रहा है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस के दो जवान जंगल के बीच जलाई जा रही चिता को बुझाने पहुंचे और पानी डाल कर उसे बुझा दिया.

पुलिस ने वहां मौजूद रिश्तेदारों और परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रेम तंवर की तबीयत खराब थी और बीमारी की वजह से ही उसकी मौत हुई है. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को वापस सौंप दिया. अब पुलिस को मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि उसकी मौत की असली वजह सामने आ सके.