लद्दाख से अरूणाचल तक बॉर्डर पर मिलिट्री कैंप बना रहा चीन

लद्दाख. डोकलाम विवाद के बाद से चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के आसपास अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहा है। जानकारों के अनुसार चीनी सेना ने बॉर्डर के आसपास के गहराई वाले इलाकों में संघर्ष से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। चीन सेना लद्दाख से अरूणाचल प्रदेश तक एलएसी के आसपास कई मिलिट्री कैंप डेवलप करने में जुटी हुई है। सूचना मिली है कि चीन का मकसद अपने सैनिकों को पेट्रोलिंग के लिए अच्छे हालात मुहैया कराना हो सकता है।


भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई से ही तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के जवान लद्दाख में करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड में भी एक-दूसरे के सामने डटे हुए है। सरकार के जानकारों ने बताया है कि चीनी सेना एलएसी पर मिलिट्री कैंप बनाते देख गया है। वहां करीब 20 के आसपास ऐसे कैंप के होने की आशंका है साथ ही वहां कुछ नागरिकों की मौजूदगी भी देखी गई है। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे कैंप चीनी सेना को दुर्गम इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए बेहतर हालात मुहैया कराने में मददगार हो सकते है।