बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 450 अंक मजबूत, निफ्टी में भी उछाल
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक मजबूत होकर 38,500 अंक के स्तर पर रहा. निफ्टी की बात करें तो 150 अंक से ज्यादा बढ़त के साथ 11,350 अंक पर रहा. कारोबार के दौरान बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयर में तेजी रही. लूजर वाले शेयर में ओएनजीसी, टाइटन, एनटीपीसी और नेस्ले शामिल हैं. बजाज आटो और इंडसइंड बैंक के शेयर में कुल 12 फीसदी से अधिक की तेजी रही.
रिलायंस में 1 फीसदी तेजी
शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में एक फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि रिलायंस रिटेल में अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वरलेक पार्टनर्स 1,875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी. इस नये निवेश के लिए रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.285 लाख करोड़ रुपये किया गया है.
बुधवार को बाजार का क्या रहा हाल
शेयर बाजार में बुधवार को पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, हालांकि आखिर में सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 38,068 के करीब बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 11,248 के करीब बंद हुआ. बीएसई मिडकैप सूचकांक 7.90 अंक चढ़कर 14,705.17 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 6.18 अंकों की बढ़त के साथ 14,867.36 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (3.06 फीसदी), टाइटन (2.83 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.92 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.68 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.57 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (3.34 फीसदी), टाटा स्टील (2.77 फीसदी), इंडसइंड (1.77 फीसदी), सनफार्मा (1.01 फीसदी) और एमएंडएम (0.87 फीसदी) शामिल रहे.