होली के भजनों पर थिरकी महिलायें
ग्वालियर। महिलाओं ने आयो फागुन आयो, होली खेले मुनिराज अकेले वन में... भगवान के मदिरों में उडे गुलाल..... प्रभू की भक्ति के रंगो रंगा जाए... तीर्थ की वंदना में उड़े रे गुलाल, केसरिया-केसरिया आज हमारों मन केसरिया, रंग बरसे उड़े रे गुलाल आदि धार्मिक फाग गीत व भजनों के द्वारा मंजीरे और ढोलक की थाप पर भक्ति रस बरसाया और नृत्य किए। वहीं केशर के फूलों के चंदन का तिलक लगाकर होली का आनंद उठाया।
उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय विराग भक्तामर महिला मंच ग्रेटर ग्वालियर ने गुरूवार को छत्री बाजार स्थित श्री दिगंबर चंद्राप्रभू जैन मंदिर में भक्तामर पाठ एवं होली भजन सांध्य का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विराग भक्तामर महिला मंच ग्रेटर ग्वालियर की मैम्बर्स ने गुरूवार को छत्री बाजार स्थित श्री दिगंबर चंद्राप्रभू जैन मंदिर में भक्तांबर पाठ का आयोजन किया । जिनालय प्रांगण में भक्तांबर पाठ का आकर्षक माढना सजाया गया। भक्ति संगीत के माढने पर भक्तांबर के 48 महाकाव्यों के 48 दीप प्रज्जवलित किए गई। इस मौके पर विमर्श महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ अल्पना जैन का संस्था की अध्यक्ष श्रीमती ममता जैन संयोजिक नीतू जैन एवं कोशध्यक्ष आरती जैन ने चंदन का तिलक लगाकर अतिथि सत्कार किया। इस मौके पर अध्यक्ष ममता जैन, संयोजिका नीतू जैन, कोशध्यक्ष आरती जैन, मुन्नी जैन, शिल्पी जैन, मानसी जैन, डिल्पल जैन, शालू जैन, साधना जैन, राजकुमारी जैन, श्वेता जैन, सुधा जैन एवं प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम उपस्थित थे।