सेंसेक्स में मामूली बढ़त, आईटी सेक्टर के शेयर में उछाल, जानें-निफ्टी का हाल

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुुरुआत हुई. बीते कारोबारी दिन की तेजी के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 38,100 अंक के पार जबकि निफ्टी 50 अंक की मजबूती के साथ 11,250 अंक के स्तर पर आ गया. शुुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. इन्फोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. इसके अलावा गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे आगे है. इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट रही.

3 आईपीओ आज खुल रहे हैं

इस बीच, कोरोना संकट के बीच एक के बाद एक आईपीओ ओपन हो रहा है. मंगलवार को तीन कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं. इनमें यूटीआई AMC, रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड शामिल हैं. इन तीनों कंपनियों के आईपीओ 1 अक्टूबर को बंद होंगे.

सोमवार को बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 593 अंक चढ़कर 37,982 के करीब बंद हुआ और निफ्टी 177 अंकों की तेजी के साथ 11,228 के करीब ठहरा. बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 384.29 अंकों यानी 2.68 फीसदी की तेजी के साथ 14,720.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 367.67 अंकों यानी 2.54 फीसदी की तेजी के साथ 14,863.25 पर बंद हुआ.

सोमवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 शेयरों में तेजी रही, जबकि तीन शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों इंडसइंड बैंक (7.83 फीसदी), बजाज फाइनेंस (6.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (5.83 फीसदी), पावरग्रिड (4.51 फीसदी) और ओएनजीसी (4.35 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के तीन गिरावट वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.66 फीसदी), इन्फोसिस (0.15 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (0.12 फीसदी) शामिल रहे.