इंदौर: कुत्ते को मारी गोली, आरोपी बोला- बहुत भौंकता था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में बोट क्लब के किनारे हाल ही में एक कुत्ते को झील में फेंकने का मामला सामने आया था. यह मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा है कि अब इंदौर में कुत्ते को गोली मारने का मामला सामने आया है, जिसमें उसकी मौत हो गई है.

दरअसल, यह घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के टिगरिया बादशाह इलाके की है. यहां एक शख्स को कुत्ते का भौंकना इतना नागवार गुजरा कि उसने कुत्ते को गोली मार दी. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बेजुबानों के लिए कार्य करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल की प्रमुख प्रियांशु जैन ने बाणगंगा थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

संस्था की प्रमुख प्रियांशु जैन ने रविवार को एक पत्र के जरिए शिकायत की. जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर की रात टिगरिया बादशाह क्षेत्र में पंकज शुक्ला नामक व्यक्ति ने एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कुत्ता भौंकता और काटता था इसलिए उसने उसे मार दिया. हालांकि पूछताछ में आरोपी ये नहीं बता पाया कि कुत्ते ने किस-किस को काटा है. आरोपी पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

इसके अलावा पुलिस ने आरोपी पंकज की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है. अब पुलिस जिला दंडाधिकारी से निवदेन कर आरोपी के बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई में जुट गई है.