ऑटो सेक्टर के शेयर में बड़ी बढ़त, कार बिक्री में आई तेजी का मिला फायदा

ऑटो कंपनियों के अगस्त महीने के आंकड़े आने लगे हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि अनलॉक-3 के दौरान कार बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. इसका फायदा ऑटो कंपनियों के शेयर को मिल रहा है. लगातार दूसरे कारोबारी दिन कार कंपनियों के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य ऑटो कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि बिक्री अगस्त में 17.1 फीसदी बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले महीने की तुलना में इस बार महिंद्रा की सेल्स में बढ़ोतरी हुई है.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

कारोबार के शुरुआती घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 100 अंक की बढ़त के साथ 39,200 अंक के स्तर पर आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 11,600 अंक के करीब है.

बुधवार को बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में बुधवार भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ हालांकि प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 185 अंक चढ़कर 39,000 के ऊपर बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 65 अंकों की बढ़त के साथ 11,500 के ऊपर ठहरा.

ऑटो कंपनियों में खरीदारी रही

बीते महीने अगस्त में ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेजी रहने से इस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी बनी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (5.77 फीसदी), पावरग्रिड (2.89 फीसदी), टाटा स्टील (2.30 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.08 फीसदी) और रिलायंस (1.97 फीसदी) शामिल रहे.

जबकि सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज ऑटो (2.62 फीसदी), एशियन पेंट (1.63 फीसदी), सनफार्मा (1.48 फीसदी), एचडीएफसी (1.25 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (1.22 फीसदी) शामिल रहे.