मध्यप्रदेश सरकार का बजट जनहितैषी- माया सिंह

बजट में नगरीय विकास के लिए 12 हजार करोड़ का प्रावधान

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने आज विधानसभा में वर्ष 2018-19 के लिये प्रस्तुत बजट को जनहितैषी बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। माया सिंह ने कहा है कि प्रदेश के वित्तीय संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए वर्ष 2017-18 में प्रदेश की विकास दर 7.3 प्रतिशत रही है, जो देश की विकास दर भी अधिक है।
मंत्री माया सिंह ने बजट में महिलाओं के हितों का ध्यान रखते हुए पोषण आहार बनाने का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों के फेडरेशन को सौंपने, विधवा पेंशन में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त करने, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए ग्रामीण अंचल में निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान मुहैया कराने तथा किसानों के हित में लिये निर्णय का स्वागत किया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए इस बजट में 12 हजार करोड़ रुपये के प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।