महाकाल की शरण में सिंधिया
विधानसभा चुनाव के ऐन पहले चुनाव अभियान समिति के प्रमुख सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे। इंदौर से उज्जैन पहुंचे सिंधिया ने महाकाल मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे और बेटा महाआर्यमन भी मौजूद रहे।
पूजा के बाद उनके राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर राजनीति की बातें नहीं की जाती है और राजनीति में मंदिर की बातें नहीं की जाती हैं। इसके बाद वे मंदिर से रवाना हो गए। आज उज्जैन में उनके महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी आनंदशंकर व्यास से भेंट सहित अन्य कई राजनीतिक कार्यक्रम हैं। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया स्थानीय बड़े गणपति तोपखाला, सामाजिक न्याय परिसर सहित कई स्थानों पर जाएंगे। सायं को वे क्षिप्रा आरती कर उमेशनाथ मुनि के आश्रम भी पहुंचेंगे। वहां से इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे। उज्जैन इंदौर एयरपोर्ट पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने सिंधिया का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। सिंधिया ने हाथ उठाकर सबका अभिनंदन किया।