कांग्रेस में असंतुष्टों की वापसी, निष्ठावानों की पूछपरख बढ़ी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पदभार संभालते ही एक सप्ताह के भीतर ही असंतुष्ट चल रहे करीब एक दर्जन नेताओं की वापसी हो गई है। जल्द ही कार्यकारिणी के गठन में ऐसे कुछ और नेताओं के संगठन में आने की संभावना है। कार्यभार संभालते ही पहली पांच नियुक्तियों के साथ कमलनाथ ने यह संकेत भी दे दिए थे। इसी कड़ी आईटी सेल से इस्तीफा देकर घर बैठ गए कांग्रेस नेता धर्मेंद्र बाजपेयी को पार्टी ने मंगलवार को सोशल मीडिया की टीम प्रमुख बना दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बदलते ही पीसीसी दफ्तर का माहौल भी बदलता जा रहा है। यहां कुछ साल से जो चेहरे दिखाई देना बंद हो गए थे वे फिर से दिखाई देने लगे हैं। कमलनाथ ने अपने नाम के एलान के साथ ही जिन लोगों को संपर्क कर कुछ जिम्मेदारियां सौंपी थीं, उससे ही यह जाहिर हो गया था कि पार्टी के उन लोगों की फिर से पूछपरख बढ़ने वाली है जो कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। पीसीसी अध्यक्ष का मीडिया को-ऑर्डिनेटर पद पर अपने विश्वस्त और अरुण यादव की टीम में प्रवक्ता का काम संभालने वाले नरेंद्र सलूजा को देकर यह भी संकेत दिए कि अपने समर्थकों को वे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने में संकोच नहीं करेंगे।