दादा के नक्शेकदम पर बजरंगी नेताजी, विकास से पाट रहे विस
अपने बजरंगी नेताजी भी अब दादा की विकास एक्सप्रेस पर सवार हो गये है। वह भी दादा जैसे ही अपनी विधानसभा बनाना चाहते है, इसलिए दिन-रात एक कर विकास कार्यों को धरातल पर लाने के लिए जुटे है।
हालांकि बजरंगी नेताजी ने एमएलए बनने के बाद से ही विकास कामों पर अपना एजेण्डा स्पष्ट कर दिया था। परंतु बाद में मंत्री बनने से भोपाल के व्यस्त शेडयूल के बाबजूद कभी विधानसभा से दूरी नहीं बनाई। बल्कि समय मिलने पर नागरिक संवाद, जनसंपर्क कार्यक्रम, समस्यायें सुनना जैसे आयोजन किये। लोगों से संवाद के बाद ही अब बजरंगी नेताजी विकास कामों को अंजाम दे रहे है। पिछले दिनों जहां पानी की समस्या कई इलाकों की दूर करवाई, वहीं पानी की टंकी बनवाकर समर्पित की। सड़कों का जाल विधानसभा में बिछाने पर काम कर रहे है।
अभी हाल ही में बजरंगी नेताजी ने कांचमिल बगिया जीर्णोद्धार का भूमिपूजन भी किया है। बजरंगी नेताजी अब फिजूल की बयानबाजी से दूर अपनी विधानसभा को आदर्श बनाने में लगे है। उन्होंने अपनी विधानसभा में अब तक बड़े स्तर पर विकास के कामों को कराया है, आगे अब वह विकास कामों की रफ्तार बढ़ाने के लिए जुटे है।