तेज रफ्तार कार ने ली मासूम बच्ची की जान

ग्वालियर। एक तेज रफ्तार कार ने 5 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। एक्टिवा पर सवार होकर अपनी मां के साथ समर कैंप के लिए जा रही बच्ची पलक को कार ने कुचल दिया। बच्ची ने इलाज के दौरान जयारोग्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ग्वालियर में बेकाबू रफ्तार वाहनों द्वारा बच्चों की जान लेने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। सोमवार की सुबह एक बेकाबू कार ने 5 साल की मासूम बच्ची की जान ले ली। निंबालकर की गोठ में रहने वाली 5 साल की बच्ची पलक अपनी मां मंजू पत्नी संजय लखेरा के साथ एक्टिवा पर सवार होकर समर कैंप के लिए पदमा स्कूल जा रही थी। उसी दौरान नेहरू पार्क के सामने एक बेकाबू रफ्तार कार ने एक्टिवा को टक्कर मारकर 5 साल की बच्ची पलक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद कार चालक लड़की को 100 मीटर तक घसीटता ले गया और फिर कार लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल हालत में पलक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद कंपू पुलिस मौके पर पहुंची और पलक के शव का पीएम कराया। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।