कई दिग्गजों के पाला बदलने की हवा

भाजपा और कांग्रेस अब आगामी चुनावों के लिए कमर कसकर तैयार है। इस चुनावी कैंपेनिंग के बीच अदला बदली का खेल भी चलेगा। खबर है कि दोनों ही दलों के कई दिग्गज और कार्यकर्ताओं के जल्द ही दल बदलने की हवा है।
सूत्रों की मानें तो ग्वालियर के सत्तारूढ़ दल के एक नेताजी टिकट न मिलने के संदेह के चलते महाराज का हाथ थाम सकते है। वहीं भिंड की एक पापुलर नेत्री के भी कांग्रेस में जाने की चर्चा है। इसी प्रकार चंबल अंचल के एक दिग्गज सांसद भी महाराज के सारथी बनने की कोशिश में है। वहीं कांग्रेस के भी कई नेता सत्तारूढ़ दल में अपना भविष्य सुरक्षित देख रहे है, पर टिकट की शर्त पर कमल की छत के नीचे आने का फार्मूला सुझा रहे है। पिछले चुनावों में भी देखने में आया था कि पंजा दल को कांग्रेसी दिग्गजों ने धोखा देकर कमल दल में अपना भविष्य बनाया है।
भाजपा सांसद डाॅ. भागीरथ प्रसाद ने तो टिकट मिलने के बाद कांग्रेस को छला था। इसी प्रकार चौधरी साहब और उनके छोटे साहबजादे, महाराज के बाल सखा बालेन्दु शुक्ल सहित कई ने भाजपा के पाले में एंट्री की थी। लेकिन इस बार भाजपा के घर में ही पंजा दल सेंध लगाने की फिराक में है।