भोपाल को बनाएँ स्वच्छता में अग्रणी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए नागरिकों के सहयोग से प्रयास करने होंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (कोलार रोड) के समग्र विकास के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। इस क्षेत्र में अनेक सुविधाओं का विकास हुआ है, लेकिन इस क्षेत्र में अन्य आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। भोपाल को मेट्रो सिटी, हाईटेक सिटी, क्लीन सिटी और इण्डस्ट्रियल सिटी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। आगामी 01 जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा। वर्ष 1949 में इसी दिन भोपाल रियासत का भारतीय संघ में विलय हुआ था। इस नाते इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता। भोपाल, रायसेन और सीहोर जिलों में अनेक लोगों ने विलीनीकरण आंदोलन में शामिल होकर जीवन का बलिदान दिया था। रायसेन जिले के नर्मदा किनारे स्थित बोरास घाट विलीनीकरण आंदोलन की शहादत स्थल भी बना था। शहीदों के स्मरण के साथ भोपाल का गौरव दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी नगर में नव-निर्मित पुल के लोकार्पण के साथ ही गोबर-धन संयंत्र के लिए भूमि-पूजन कर रहे थे। इस संयंत्र की क्षमता 400 टन गीले कचरे को प्रतिदिन उपचारित करने की है। इस संयंत्र से आसपास के ग्रामों को जोड़ा जाएगा। गोबर से बायो सीएनजी प्लांट का निर्माण किया जाएगा। यह सीएनजी करीब 250 सिटी बसों के संचालन में उपयोगी होगी। बाजार दर से 05 रूपए कम कीमत पर सीएनजी बसों के संचालन के लिए उपलब्ध होगी। इससे सालाना एक लाख से अधिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आ जाएगी। यह संयंत्र 80 करोड़ रूपए लागत का होगा। भोपाल नगर निगम को प्रतिवर्ष डेढ़ करोड़ से अधिक की रॉयल्टी की राशि भी मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत मिशन में छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया। बंसल अस्पताल के पीछे जमुनिया छीर, नीलबड़, सनखेड़ी, मक्सी और प्रोफेसर कॉलोनी में यह ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए हैं। इनकी संयुक्त लागत करीब सवा दो सौ करोड़ रूपए है। जे.के. अस्पताल के निकट पुल के निर्माण से लाखों नागरिकों को आवागमन में आसानी होगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न स्टॉल्स देखें, जिनमें अलग-अलग उत्पाद की विक्रय सहित प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान का विभिन्न संस्थाओं ने पुष्पाहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत कन्या-पूजन से हुई।