21 फुट ऊंची प्राचीन भगवान शांतिनाथ का महामस्तकाभिषेक होगा
ग्वालियर। श्री दिगंबर जैन वरैया प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी भट्टारक कोठी सिद्धक्षेत्र सोनागिर के तत्वावधान में 2 से 3 मार्च तक वार्षिक मेले के दौरान सोनागिर स्थित भट्टार कोठी जैन मंदिर के 21 फुट ऊंची प्राचीन भगवान शांतिनाथ स्वामी की प्रतिमा का 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक किया जाएगा।
भट्टार कोठी प्रबंध कमेटी के महामंत्री पदम ग्वालियरी एवं प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम ने बताया कि सोनागिर के वार्षिक मेले के दौरान 2 मार्च को प्रातः 7 से 9 बजे तक जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा 21 फुट ऊंची प्रचीन भगवान शांतिनाथ स्वामी का 1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक धूमधाम के साथ किया जाएगा। 9 बजे 1008 शांतिनाथ महामंडल विधान जैन समाज के लोग बड़े उत्सव उमंग के साथ करेंगे। शाम 7 बजे से भगवान शांतिनाथ की 1008 दीपों से महा आरती की जाएगी। साथ ही बच्चों के द्वारा भक्ति भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी। 3 मार्च को प्रातः 7 से 9 बजे तक भगवान शांतिनाथ का महामस्तकाभिषेक के उपरांत महापूजा आर्चना होगी। शाम को भगवान की आरती करेंगे। वही शाम को भजन संध्या होगी। महमस्तकाभिषेक सोनागिर में विराजमान आचार्यश्री, मुनिश्री, आर्यिकाश्री की उपस्थिति में किया जाएगा।