क़लम के सिपाहियों के साथ सारा शहर
पत्रकारों की हत्या और अभद्रता की घटनाओं के विरोध में आज शहर के सभी पत्रकार संगठनों ने मौन जुलूस निकाला। जुलूस के बाद फूलबाग गेट पर धरना आयोजित किया गया। वक्ताओं ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, भिंड के दिवंगत पत्रकार संदीप शर्मा के परिवार को एक करोड़ रु की सहायता, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग की। घटना की सीबीआई जांच को समय सीमा में कराने और दोषियों के पता लगाने की मांग भी की है। बिहार में दो पत्रकारों की हत्या और दिल्ली में महिला पत्रकारों से अभद्रता की भी निंदा की गई। इस आयोजन में शहर के सभी वर्गों ने पत्रकारों के हक़ के लिये बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी,छात्र आदि संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में साथ रहे। बाद में प्रशासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।