इंदौर में टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड बरकरार, 9 में से जीते 9 मैच
भारत ने श्रीलंका को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से मात देकर इस मैदान पर अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा है. यह मैदान अब तक टीम इंडिया का अभेद किला साबित हुआ है. इस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 9 में से 9 मैचों में जीत हासिल कर ली है.
एमपीसीए का करीब 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. मेजबान भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों, पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों और दो टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की है.
इंदौर में हुए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1.भारत बनाम श्रीलंका : भारत 88 रनों से जीता, 22 दिसंबर 2017
2.भारत बनाम श्रीलंका : भारत 7 विकेट से जीता, 7 जनवरी 2020
इंदौर में हुए 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 7 विकेट से जीता, 15 अप्रैल 2006
2.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 54 रनों से जीता, 17 नवंबर 2008
3.भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 153 रनों से जीता, 8 दिसंबर 2011
4.भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत 22 रनों से जीता, 14 अक्टूबर 2015
5.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत 5 विकेट से जीता, 24 सितंबर 2017
इंदौर में हुए टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
- भारत बनाम न्यूजीलैंड : भारत 321 रनों से जीता, 8-11 अक्टूबर 2016
- भारत बनाम बांग्लादेश : भारत पारी और 103 रनों से जीता, 14-16 नवंबर 2019
होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने दूसरी बार आयोजित टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को मात दी है. इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को बड़े स्कोर वाले इस मैच में भारत ने श्रीलंका को मात दी थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. रोहित शर्मा ने 43 गेंद में 118 रनों की पारी खेली जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता.
अब होलकर स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को दूसरी बार शिकस्त दे दी है. तीन मैचों की इस टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश और खराब इंतजाम के कारण रद्द करना पड़ा था. दूसरे टी-20 मैच में भारत ने धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब 10 जनवरी को पुणे में इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा.