गौशाला के विस्तार के लिए समाजसेवियों को जोड़ें
ग्वालियर । नगर निगम द्वारा लालटिपारा मुरार में संचालित गौशाला में जनभागीदारी के माध्यम से बेहतर विकास एवं गायों के बेहतर रखरखाव एवं देखभाल के लिए प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों की बैठक का आयोजन निगमायुक्त विनोद शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि गौशाला के विस्तार एवं गौ-सेवा के लिए अधिक से अधिक समाजसेवियों को जोडें तथा सभी प्रबंधन समितियों के प्रमुखों की बैठक 11 मार्च को आयोजित कर उसमें सभी को बुलाएं।
बाल भवन में आयोजित बैठक में कृष्णायन गौशाला के संत अच्युतानंद महाराज, मेयर इन काउंसिल के सदस्य धर्मेन्द्र राणा, समाजसेवी जीडी लडढा, केशव पांडे, हरिदास अग्रवाल, राजेश आनंद, गिरीश शर्मा, रमेश शर्मा, एडवोकेट प्रशान्त शर्मा, रमेश कुशवाह सहित शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक में निगमायुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा लाल टिपारा में गौमूत्र एवं गोबर से अनेक प्रोडेक्ट बनाए जा रहें हैं उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो तथा लोग इनके माध्यम से गौसेवा से जुडें। निगमायुक्त ने कहा कि इसकी शुरुआत धार्मिक स्थलों से की जाए जिसमें सर्वप्रथम प्रयोग के तौर पर अचलेश्वर, साईबाबा, खेडापति, द्वारिकाधीश एवं मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर गौ उत्पाद रखे जाएं। निगमायुक्त शर्मा ने कहा कि गौशाला के विस्तार के लिए जो नई भूमि मिली है उसके समतलीकरण एवं बाउंड्रीवाल के लिए जनभागीदारी से सहयोग लिया जाए तथा इसका प्रस्ताव तैयार कर रखें और नई गौशाला के लिए जो बाउंड्रीवाॅल बननी है इसको 4 हिस्सों में एस्टीमेट बनाकर तैयार करें जिससे यह कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। निगमायुक्त ने कहा कि 11 मार्च की बैठक में समाजसेवियों के समक्ष रखें तथा इस अभियान से धार्मिक गुरुओं एवं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का जोडा जाए।
उन्होंने बताया कि गौशाला के विस्तार एवं विकास के लिए एक जनभागीदारी समिति का गठन किया गया है। जिसमें अलग अलग सेक्टरवार लगभग 12 उपसमितियां बनाई गई हैं तथा इन उपसमितियों के नोडल भी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी नोडल की जिम्मदारी होगी कि वह अपने साथ ऐसे समाजसेवियों एवं संस्थआों को जोडें जो कि गौशाला के विकास एवं विस्तार में सहयोग कर सकें। निगमायुक्त विनोद शर्मा ने गौशाला के प्रभारी अधिकारीएपीएस जादौन को निर्देश दिए कि वह उक्त बैठक से पूर्व पूर्ण तैयारी कर लें तथा गौशाला में क्या क्या कार्य होनें हैं इसकी जानकारी तैयार कर रखें।