भज्जी और पठान के क्लब में शामिल हुए बुमराह, हैट्रिक के साथ बनाया यह रिकॉर्ड

सबिना पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दीं. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक ली. ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं.

बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी के नौवें ओवर में तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर यह कारनामा कर दिखाया. बुमराह ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेरेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शमारा ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.

बुमराह के अलावा हरभजन सिंह ने साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी. वह भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक थी. इसके बाद 2005 में इरफान पठान ने कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर हैट्रिक पूरी की. अगली हैट्रिक के लिए हालांकि भारत को 14 साल का इंतजार करना पड़ा.