यमन की जेल पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज्यादा लोग मारे गए- रेड क्रॉस

यमन में घरेलू हिंसा खत्म होने का नहीं ले रही है और क्षेत्र में एक एयरस्ट्राइक के कारण 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की ओर से कहा गया कि सऊदी की अगुवाई में यमन में रविवार को एक डिटेंशन सेंटर पर हुए सैन्य हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

सैन्य गठबंधन ने कहा कि हुथी विद्रोहियों की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर निशाना साधा गया था. हुथी विद्रोहियों को लेकर माना जा रहा है कि वे ड्रोन और मिसाइल एकत्र कर रहे थे, जबकि विद्रोहियों का कहना है कि यह हमला (एयरस्ट्राइक) जिस इमारत पर की गई उसमें कैदी रखे गए थे.

इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस ने हमले के बाद धामर शहर में मेडिकल टीम और सैकड़ों की संख्या में बॉडी बैग भी भेजे गए हैं. धामर से इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस की ओर से भेजी गई टीम के अगुवा फ्रेंज ने बताया कि जिस जगह पर हमला किया गया वहां पर टीम ने दौरा किया है. यह एक कॉलेज की इमारत है जो खाली पड़ी हुई थी और फिलहाल इसका इस्तेमाल हिरासत में लिए गए लोगों को रखने के लिए किया जा रहा था.

फ्रेंज ने कहा कि एक जेल पर हमला किया जाना बेहद चिंताजनक और दुखद है. अंतरराष्ट्रीय कानून के जरिए इन कैदियों को रखा गया था. उन्होंने आगे कहा कि अभी 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की संभावना है और अभी तक बचाए गए 40 लोगों को शहर की राजधानी सना के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.