30.54 करोड़ के घोटाले में डेक्कन क्रॉनिकल्स पर CBI ने दर्ज किया केस
सीबीआई ने डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग लिमिटेड, चेयरमैन टी वेंकेटरमन रेड्डी और केयर रेटिंग एजेंसी, और यूनाइटेड अश्योरेंस के अधिकारियों के खिलाफ 30.54 करोड़ के घोटाले के सिलसिले में केस दर्ज किया है. इन पर आरोप है कि संदेहास्पद तरीके से इन्होंने निवेश किया है.
इसमें अप्रवर्तनीय डिबेंचर लोगों को जारी किए गए थे जो कंपनी कानूनों के नियमों के दायरे में नहीं आते. कंपनी और अधिकारियों की मिलीभगत से लोगों ने अवैध तरीके से निवेश आकर्षित किया जो कंपनी नियमों की अवहेलना के दोषी पाए गए हैं. मामले की जांच सीबीआई कर रही है.