दिल्ली: केजरीवाल की कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे मुख्य सचिव अंशु प्रकाश
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने के मामले के बाद दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. दोपहर बाद तीन बजे दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. जिसमें अंशु प्रकाश भी शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में बजट पर चर्चा की जानी है. ऐसे में मुख्य सचिव के साथ ही फाइनेंस सचिव और कई अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य कार्यकर्ता ने उनके ऊपर हमला किया और मारपीट की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और अन्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी.
इसके बाद दिल्ली के सरकारी अधिकारियों ने मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के बाद विरोध में आंदोलन शुरू किया था और काम पर न आने का एलान किया था. सरकारी अधिकारियों ने मौन रखकर भी विरोध जताया था.