मुख्यमंत्री 24 अप्रैल को ग्वालियर में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

ग्वालियर – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 अप्रैल को ग्वालियर में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत किए जा रहे कार्यों में भी सहभागिता करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में हजीरा क्षेत्र में स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित लोकार्पण समारोह में शहर को कई सौगातें प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री ग्वालियर के निरावली ग्राम में पहुँचकर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब के गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य में सहभागिता करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की एवं आयोजन को पूर्ण भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहर के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण कर ली जाएँ। इसके साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था बेहतर हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के द्वारा 24 अप्रैल को ग्वालियर में विकास कार्यों के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।