आदर्श गौशाला में आज से प्रारंभ होगा बायो सीएनजी गैस का विक्रय

ग्वालियर। सोमवार से ग्वालियर के लालटिपारा स्थित आदर्श गौशाला में स्थापित दो टन प्रतिदिन (2 टीपीडी) क्षमता वाले बायो सीएनजी प्लांट में विधिवत रूप से गैस उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से स्थापित किए गए बायो सीएनजी प्लांट के गैस को गेल इन्डिया लिमिटेड द्वारा वाहनों को बायो सीएनजी मिलेगा l शहर में संचालित होने वाली डेयरी से निकलने वाले गोबर और होटल, रेस्टोरेंट के वेस्ट और सब्जी मंडी के गीले कचरे का भी उपयोग किया जाएगा। इससे स्वच्छ सर्वेक्षण में ग्वालियर की बेहतर रैंकिंग में मदद मिलेगी ।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने रविवार को आदर्श गौशाला पहुचकर नगर निगम अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर गौशाला के सभी अवरुद्ध कार्य एवं व्यवस्थात्मक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उपस्थित गणमान्य के समय स्वामी ऋषभदेवानंद महाराज, अपर आयुक्त श्री विजयराज, उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, पवन सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।