पुलवामा से गायब नाबालिग युवती की लोकेशन ग्वालियर मिली

ग्वालियर. कश्मीर पुलवामा से 17वर्षीय छात्रा गायब हुई थी। छात्रा की लोकेशन ग्वालियर में मिली है। बहन को तलाशते हुए 2 भाई ग्वालियर पहुंचे। 14 दिन के बाद सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बहन की लोकेशन मिली। भाईयों ने एसएसपी ग्वालियर से मदद मांगी और साथ ही एक ट्रक ड्राइवर पर बहन को साथ भगा कर लाने का आरोप भी लगाया हे।
भाईयों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने आगरा में ट्रक छोड़ दिया था और इसके बाद वह ग्वालियर पहुंचा है।बहन का सोशल मीडिया एकाउंट सर्च करने पर उसके ग्वालियर में होने के पुख्ता सबूतमिले। भाई ने पुलवामा में दर्ज कराई गयी बहन की गुमशुदगी रिपोर्ट भी दिखाई।
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के पुलवामा जिले से 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी 14 दिन पहले गायब हुई थी। जिसकी शिकायत परिवारवालों ने पुलवामा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलवामा पुलिस द्वारा उसकी ठीक से तलाश नहीं करने पर नाबालिग का भाई उसे ढूंढने निकल पड़े। लगातार बहन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखे हुए थे। उसके इंस्टाग्राम आईडी के कुछ मैसेज से पता लगा कि वह मध्यप्रदेश के ग्वाििलयर के रायरू में है।
इसके बाद बहन को तलाशते हुए भई ग्वालियर आ पहुंचे। एसपी कार्यालय पहुंचकर बहन को ढूंढने की गुहार एसएसपी धर्मवीर से लगाई। भाई का आरोप है कि पुलवामा से ग्वालियर के रायरू गांव का रहने वाला ट्रक ड्राइवर विशाल शर्मा उसे बहला-फुसला कर अपने ट्रक से भगा लाया है। बहन को भगाने में विशाल की मदद उसके दोस्त सोनू गुर्जर ने की है। किशोरी के भाई ने ग्वालियर एसपी कार्यालय में इसका आवेदन दिया है। जिस पर पुरानी छावनी थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिये निर्देश दिये।