ट्रांसपोर्ट नगर में लगी जबरदस्त आग 5 ट्रक और 6 गुमटियां जलकर हुई राख, 24 फायरब्रिगेड की गाडि़यों के पानी से बुझी आग

ग्वालियर. यातायात नगर में मंगलवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। पार्किंग नम्बर 2 में शाम 6.15 बजे वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी है। आग इतनी जबरदस्त थी कि पार्किंग में खड़े 5 ट्रक और आधा दर्जन गुमटियां जलकर राख हो गयी। ट्रकों में बैठे क्लीनर और चालक समय रहते कूंद कर बाहर निकल आये। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के वक्त एक मिस्त्री ट्रक की बेल्डिंग कर रहा था। इसी बची बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। गुमटी में रखा गैस सिलेण्डर भी फट गया। जिसकी वजह से आग और भड़क गयी।
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद शमशेद खान ने बताया कि वह ट्रकों की मरम्मत का काम करता है। उन्होंने कुछ गाडि़यों को वहां से हटाकर बचा लिया। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची। फायरब्रिगेड कर्मियों ने लगभग 2 दर्जन अधिक गाडि़यों से पानी की बौछार कर 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।