पुलिसकर्मी की लूट करने वाले लुटेरों के मोबाइल में मिले 20 वकीलों के नम्बर और फोटो

ग्वालियर. सीएसपी के ड्रायवर नरेन्द्रकुमार पालिया से लूट करने के बाद उसे कार के बोनट पर 1 किमी तक लटकाकर गाड़ी दौड़ाने वाले बदमाश प्रोफेश्नल क्रिमिनल है। पकड़े गये दोनों बदमाशों को बुधवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। जहां से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है। दोनों आरोपी बेहद शातिर है। वह बार-बार पुलिस को अपनी कहानी में उलझा रहे हैं। कभी अपने दोनों फरार साथियों के नाम हिन्दू बताते हैं तो कभी मुस्लिम। इतना ही नहीं जब उनके मोबाइल को पुलिस ने खंगाला तो उनके डेटा में प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक के 20 शहरों के वकीलों के नम्बर और फोटो मिले हैं। अब यह वकीलों के नम्बर उनमें मोबाइल में क्यों है। इनसे वह क्या मदद लेते हैं या फिर इनको ठगा है। इनत माम डिटेल्स को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। फरार बदमाशों की तलाश में एक पुलिस दिल्ली में डेरा जमाये हुए है, फिलहाल आरोपी हाथ नहीं आये है।
दिल्ली और मुंबई में लुटेरे चलाते हैं कैब
पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता लगा कि यह दिल्ली के शाहीन बाग ओखला इलाके में रहते है। वहां यह ओला कैब चलाते है। जबकि फरार आरोपियों में से मोहम्मद जुबैर मुंबई में ओला कैब ड्रायवर है। एक फरार आरोपी दिल्ली में सब्जी का स्टॉल चलाता है। जब मौका मिलता है अपनी कार में निकलते है और वारदात का अंजाम देते हैं। पुलिस को यह भी पता लगा है कि गैंग फिरोजाबाद में पहले पकड़ी जा चुकी है। वहां इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है।
मोबाइल में वकीलों के फोन नंबर और फोटो
पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल में प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक के 20 से ज्यादा शहरों के वकीलों के नंबर और उनके फोटो मिले हैं। अब पुलिस यह नहीं समझ पा रही है कि आखिरकार यह वकीलों के नंबर और फोटो का इन बदमाशों से क्या संबंध हैं? पुलिस इसी संबंध में इनसे पूछताछ कर रही है।