महिला व्यापारी से लूट का खुलासा, लूट में उपयोग की बाइक से मिला सुराग, 2 बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर. महिला सराफा व्यापारी और उसके बेटा-बेटी को बेरहमी से पीटकर गहने-नगदी लूट का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया, लूट करने वाले ग्वालियर निवासी है। लुटेरों तक पहुंचने में पुलिस को एक बाइक से लीड मिली थी। बाइक पुलिस को घटनास्थल पर मिली थी। जिसमें यूपी के झांसी का नम्बर लिखा हुआ था।

शुरूआत में पुलिस ने फेक नम्बर मानते हुए चोरी की बाइक समझी। लेकिन जांच में पता चला की यह नम्बर सही है। पहचान होते ही पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा है। जिनसे खुलासा हुआ है कि यह बाइक एक लुटेरे के मामा को शादी मे ंदहेज में उसकी ससुराल से मिली थी। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों से लूट का माल बरामद कर लिया है। फिलहाथ इनका एक साथी अभी फरार है।
क्या है मामला
15-16 मार्च की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे सोड़ा कुआं निवासी सराफा कारोबारी नीतू गोयल पत्नी स्वर्गीय श्याम गोयल के घर में उस समय चोरों ने धावा बोला था, जब वह स्टेशन अपनी बेटी को लेने गई थी। रात करीब डेढ़ बजे जब वह घर पर पहुंची तो तीन चोर अलमारी तोड़कर जेवर व नकदी एक बैग में भर चुके थे।मामला समझ में आते ही उनकी बेटी प्राची गोयल चोरों से भिड़ गई और बैग पकड़ लिया। चोरों ने बेटी से बैग छीनने के लिए मारपीट की और जब उसे बचाने के लिए उसका भाई कार्तिक आया तो चोरों ने उसके सिर पर ताला मारा और मां को धक्का देकर गिरा दिया। बाहर खड़े ऑटो चालक ने भी बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे भी पीटकर भाग गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लूट का मामला दर्ज कर किया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक पुलिस को खड़ी मिली थी, जो लुटेरे ही छोड़ गए थे। पुलिस ने इस लावारिस बाइक को जब्त किया था।
आरोपियों के कब्जे से 3 लाख रूपये का माल बरामद
पुलिस द्वारा पकड़े बदमाशों से पूछताछ की और उनसे लूटा गया लगभग 3 लाख रूपये का माल जब्त हो चुका है। कुछ माल फरार आरोपियों के पास है। पुलिस की दो टीमें चोर की तलाश में लगी हुई है। पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि वह तो चोरी के इरादे से घुसे थे। लेकिन नहीं जानते थे कि सही समय पर मकान मालिक घर आ जायेंगे। लूटा गया माल उन्होंने तीनों में बराबर -बराबद बांट लिया था।